लखनऊ में अम्बेडकर के सम्मान में सपा छात्र सभा नेता उतरे मैदान में

Samajwadi Party
ANI
संजय सक्सेना । Dec 20 2024 6:38PM

बता दें नाराज छात्रों ने गृहमंत्री का पुतला फूंकने और विरोध जताने की चेतावनी शाह के बयान के तुरंत बाद ही जारी कर दी थी। ऐसे में पूरा विवि परिसर छावनी बना नजर आया और यहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही।

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े छात्र-नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंक कर बाबा साहब के सम्मान की लड़ाई जारी रखने की की बात कही। ये सभी समाजवादी छात्रसभा, एनएसयूआई और आइसा से जुड़े थे, जो संसद में डॉ. अंबेडकर पर की गृहमंत्री के बयान से आहत थे। परिसर में उन्होंने गृहमंत्री का पुतला लेकर प्रदर्शन किया। पुतला फूंकने करने पर छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। इस दौरान छात्रों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और गृहमंत्री का पोस्टर फांडकर अपनी नाराजगी जताई।

बता दें नाराज छात्रों ने गृहमंत्री का पुतला फूंकने और विरोध जताने की चेतावनी शाह के बयान के तुरंत बाद ही जारी कर दी थी। ऐसे में पूरा विवि परिसर छावनी बना नजर आया और यहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। इसके बावजूद भी छात्र पुलिस को चकमा देते हुए पुतला फूंकने में कामयाब रहे। आइसा और समाजवादी छात्रसभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हनुमान सेतु के सामने वाले गेट पर पुतला जलाया। सड़क जाम करने का प्रयास करने पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। 

इसे भी पढ़ें: बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर शाह और राहुल गांधी पर भड़कीं मायावती

वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ता शुभम खरवार व अन्य छात्रों ने हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने गृहमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोती। यहां पुलिस ने कांग्रेस जुड़े कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी अगर गृहमंत्री ने सदन में बाबा साहब पर की टिप्पणी पर माफी नहीं मांगी तो छात्र और अधिक उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों में छात्रसभा से प्रिंस कुमार यादव, कांची सिंह, अंकुर यादव, विपुल यादव, दीपशिखा, अनुराग यादव, अंबुज यादव एनएसयूआई से सुधांशु राणा, क्रितेंद्र, रघुवंश, अली, आनंदी एवं आइसा से निखिल व अन्य छात्र शामिल रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़