Uttar Pradesh: सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची, डिंपल यादव के साथ अक्षय और धर्मेंद्र को भी टिकट

Akhilesh Yadav dimple
ANI
अंकित सिंह । Jan 30 2024 5:19PM

समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को राज्य में 11 सीटें दिए हैं जबकि राष्ट्रीय लोक दल के साथ भी उसका गठबंधन हुआ है। राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं 2019 में समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच गठबंधन हुआ था।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। डिंपल यादव मैनपुरी से, शफीकुर रहमान बर्क संभल से और रविदास मेहरोत्रा ​​लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी में है। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को राज्य में 11 सीटें दिए हैं जबकि राष्ट्रीय लोक दल के साथ भी उसका गठबंधन हुआ है। राज्य में लोकसभा की 80 सीटें हैं 2019 में समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच गठबंधन हुआ था। हालांकि सपा को कुछ खास सफलता नहीं मिली थी और पार्टी सिर्फ पांच सीट जीतने में कामयाब हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने भाजपा का मुकाबला करने के लिए गठबंधन का मॉडल पेश किया : समाजवादी पार्टी

अखिलेश यादव लगातार लोकसभा चुनाव को लेकर पीडीए पर फोकस कर रहे हैं। पीडीए मतलब पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक। वह यही समीकरण उत्तर प्रदेश में बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीदवारों की बात करें तो संभल से शफीकुर रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खेड़ी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रकाश चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़