सपा का मतलब गुंडागर्दी और अपराध को संरक्षण, अखिलेश यादव पर हमलावर हुए केशव प्रसाद मौर्य

Keshav Prasad
@kpmaurya1
अभिनय आकाश । Aug 3 2024 12:22PM

मौर्य का यह बयान उनके और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग की शृंखला में ताजा है। यादव ने पहले मौर्य पर निशाना साधते हुए उन्हें मोहरा कहा था, जिसके जवाब में मौर्य ने यादव को कांग्रेस का मोहरा करार दिया और उनसे अपनी पार्टी को विलुप्त होने से बचाने का आग्रह किया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए उनकी पार्टी पर सुशासन और विकास को कायम रखने के बजाय गुंडागर्दी को बढ़ावा देने और अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया। कांग्रेस के मोहरे सपा प्रमुख अखिलेश यादव भले ही मुंगेरीलाल जैसे सपने देखें, लेकिन ये कभी हकीकत में नहीं बदलेंगे। इसके अलावा, यूपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि 2027 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रतीक कमल फिर से खिलेगा। उन्होंने कहा कि हम 2027 में 2017 दोहराएंगे और कमल खिलाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Akhilesh Yadav ने ‘नजूल जमीन विधेयक’ को ‘घर उजाड़ने’ का फैसला करार दिया

अखिलेश-मौर्य में जुबानी जंग 

गौरतलब है कि मौर्य का यह बयान उनके और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग की शृंखला में ताजा है। यादव ने पहले मौर्य पर निशाना साधते हुए उन्हें मोहरा कहा था, जिसके जवाब में मौर्य ने यादव को कांग्रेस का मोहरा करार दिया और उनसे अपनी पार्टी को विलुप्त होने से बचाने का आग्रह किया। सोशल मीडिया पोस्ट में मौर्य ने कहा था, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जी, कांग्रेस का मोहरा बन गए हैं, को भाजपा के बारे में गलतफहमी पालने, पिछड़े वर्गों को निशाना बनाने के बजाय सपा को विलुप्त होने से बचाने पर ध्यान देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi On ED: 'वह बेचैन हैं, जनता उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती', राहुल गांधी के दावे पर BJP का पलटवार

इसके अलावा, अयोध्या में 12 साल की बच्ची से कथित सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर भी सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक मोइद खान सपा सदस्य था, लेकिन पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़