वाराणसी: बर्खास्त जवान बिना लड़े मैदान से हुए आउट, खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा
तेज बहादुर ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है। कुछ अधिकारी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। अंतिम क्षण में बर्खास्तगी का कारण पूछा जा रहा है।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से सपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले बीएसएफ के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द हो गया है। निर्वाचन अधिकारी तेज बहादुर के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया। तेजप्रताप ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। बता दें कि तेज बहादुर ने जो निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है उसमें और सपा की ओर से दाखिल नामांकन के कागज में एक भिन्नता है। अर्धसैनिक बल से बर्खास्तगी को लेकर दो दोनों में अलग-अलग दावे किए गए हैं। ऐसे में बनारस के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपना पक्ष रखने को कहा था।
इसे भी पढ़ें: अब सेना के नाम पर सपा मांगेगी वाराणसी में वोट! मोदी के खिलाफ बदला उम्मीदवार
उधर, तेज बहादुर ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है। कुछ अधिकारी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। अंतिम क्षण में बर्खास्तगी का कारण पूछा जा रहा है। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग से लिखवाकर लाइए कि चुनाव लड़ सकता हूं कि नहीं। यदि ऐसा था तो नामांकन पत्र भरते समय बताना चाहिए था।
Samajwadi Party candidate Tej Bahadur Yadav’s nomination for Varanasi rejected, he says, "will go to Supreme Court." pic.twitter.com/t6asrStAyC
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2019
अन्य न्यूज़