UP चुनाव: पोस्टल बैलेट में 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत, अखिलेश ने उठाया बड़ा सवाल

Akhilesh Yadav
प्रतिरूप फोटो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है। पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन के हिस्से में 125 सीटें आई हैं, जो बहुमत के आंकड़े से काफी ज्यादा कम है। ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि उनके गठबंधन को पोस्टल बैलेट में 304 सीटें प्राप्त हुई हैं। ऐसे में सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता। 

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में योगी की मौजूदगी में भाजपा की बड़ी बैठक, विधानसभा चुनाव हारने वालों को MLC का टिकट नहीं 

सपा प्रमुख ने ट्वीट किया कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5 प्रतिशत वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है। पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!

सपा कार्यकर्ता रहें सतर्क

इससे पहले सपा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए एक निर्देश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम संबंधी संगठन हेतु यदि कोई सुझाव हो तो उन्हें अखिलेश यादव के ईमेल [email protected] पर मेल करें। इसके साथ ही पार्टी ने भाजपा आईटी सेल की अफवाह में न फंसने की सलाह देते हुए कहा कि सतर्क और सकारात्मक रहें, भाषा संयमित रखें। 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार की नीतियों पर लिखी पुस्तक ‘अंत्योदय को साकार करता उत्तर प्रदेश’ छाई रही 

चुनाव से ठीक पहले सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए पोस्टल बैलेट का जिक्र किया था। उन्होंने सोमवार को कहा था कि कोई ना कोई बड़ा खेल हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्टल बैलेट की वोटिंग में सपा को 403 में से 304 सीट मिलने का दावा किया था। उन्होंने कहा था पोस्टल बैलेट के मतदान में सपा 304 सीट पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। लेकिन ईवीएम से मतों की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कि कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़