'सोनिया और राहुल गांधी आधुनिक डकैत', National Herald Case में संबित पात्रा का गांधी परिवार पर वार

Sambit Patra
ANI
अंकित सिंह । Apr 17 2025 5:48PM

पात्रा ने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि आज से इस मामले को चोरी या भ्रष्टाचार मत कहिए, ये खुली डकैती है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी आधुनिक डकैत हैं। ये नेशनल हेराल्ड डकैती का मामला है।

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले को 'जबरदस्त डकैती' करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 'आधुनिक डकैत' कहा। प्रवर्तन निदेशालय ने इस सप्ताह मामले में आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल है। पात्रा मे कहा कि क्या कोई राजनीतिक कंपनी किसी दूसरी संस्था को पैसा उधार दे सकती है? कांग्रेस पार्टी, जो चंदे पर निर्भर है, उसने बैंक की तरह यंग इंडियन और AJL (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) को कैसे पैसा उधार दिया?

इसे भी पढ़ें: National Herald case: कांग्रेस ने बुलाई महासचिवों और प्रभारियों की बैठक, विरोध प्रदर्शन को लेकर बनेगी रणनीति

पात्रा ने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि आज से इस मामले को चोरी या भ्रष्टाचार मत कहिए, ये खुली डकैती है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी आधुनिक डकैत हैं। ये नेशनल हेराल्ड डकैती का मामला है। आरोप पत्र में सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, अन्य व्यक्तियों और फर्मों का भी नाम है। मामले में बहस 25 अप्रैल को होगी। यह मामला भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा कांग्रेस नेताओं और उनसे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ दायर की गई शिकायत पर आधारित है।

इससे पहले गौरव भाटिया ने एक तीखे संबोधन में व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार पर हमला बोला और उन्हें 'वंशानुगत भ्रष्ट' व्यक्ति करार दिया। यह बयान गुरुग्राम भूमि मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा वाड्रा से पूछताछ के बीच आया है। मीडिया को संबोधित करते हुए भाटिया ने वाड्रा को 'भू-माफिया' करार दिया, जिन पर किसानों की जमीनों को गलत तरीके से हड़पने का आरोप है। इसके अलावा, उन्होंने राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड घोटाले, सोनिया गांधी को वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले और दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बोफोर्स घोटाले से जोड़ते हुए उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाया।

इसे भी पढ़ें: 'ये नकली गांधी परिवार खानदानी भ्रष्ट और चोर है', राहुल-सोनिया पर गौरव भाटिया का तीखा वार

भाटिया ने कहा कि एक ईमानदार सरकार की ताकत क्या होती है, ये भारत में अब जनता को पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त कर देंगे, भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे, किसानों से हड़पी गई जमीन को वापस लेकर किसानों को देंगे। जनता की गाढ़ी कमाई अगर नकली गांधी परिवार ने अपनी तिजोरी में डाली है, उसकी एक-एक पाई वसूली जाएगी। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का संकल्प है। उन्होंने आगे कहा कि आज लगातार तीसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा से जो कठिन सवाल पूछे जा रहे हैं, उसका जवाब उन्हें देना पड़ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़