'ये नकली गांधी परिवार खानदानी भ्रष्ट और चोर है', राहुल-सोनिया पर गौरव भाटिया का तीखा वार

Gaurav Bhatia
ANI
अंकित सिंह । Apr 17 2025 3:33PM

भाटिया ने कहा कि एक ईमानदार सरकार की ताकत क्या होती है, ये भारत में अब जनता को पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त कर देंगे, भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे, किसानों से हड़पी गई जमीन को वापस लेकर किसानों को देंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गौरव भाटिया ने एक तीखे संबोधन में व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार पर हमला बोला और उन्हें 'वंशानुगत भ्रष्ट' व्यक्ति करार दिया। यह बयान गुरुग्राम भूमि मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा वाड्रा से पूछताछ के बीच आया है। मीडिया को संबोधित करते हुए भाटिया ने वाड्रा को 'भू-माफिया' करार दिया, जिन पर किसानों की जमीनों को गलत तरीके से हड़पने का आरोप है। इसके अलावा, उन्होंने राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड घोटाले, सोनिया गांधी को वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले और दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को बोफोर्स घोटाले से जोड़ते हुए उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाया।

इसे भी पढ़ें: National Herald Case: हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस को क्यों दी आत्मचिंतन करने की सलाह?

भाटिया ने कहा कि एक ईमानदार सरकार की ताकत क्या होती है, ये भारत में अब जनता को पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त कर देंगे, भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे, किसानों से हड़पी गई जमीन को वापस लेकर किसानों को देंगे। जनता की गाढ़ी कमाई अगर नकली गांधी परिवार ने अपनी तिजोरी में डाली है, उसकी एक-एक पाई वसूली जाएगी। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का संकल्प है। उन्होंने आगे कहा कि आज लगातार तीसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा से जो कठिन सवाल पूछे जा रहे हैं, उसका जवाब उन्हें देना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस पर बोले सम्राट चौधरी, यह स्वतंत्रता सेनानियों के साथ विश्वासघात

उन्होंने कहा कि आपको जानकर हैरत होगी कि एक ऐसा भ्रष्टाचारी नकली गांधी परिवार इस देश में है, जो हर कानून को तोड़ता है। क्योंकि उनको जनता की चिंता नहीं, बल्कि अपने दामाद की चिंता है। उन्होंने कहा कि ये नकली गांधी परिवार खानदानी भ्रष्ट और खानदानी चोर है। क्योंकि जीजा जी जमीन घोटाले में भूमाफिया बनकर किसानों की जमीन हड़पते हैं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम नेशनल हेराल्ड घोटाले में आ रहा है, सोनिया गांधी जी का नाम VVIP चॉपर घोटाले और नेशनल हेराल्ड घोटाले में आ रहा है। रॉबर्ट वाड्रा से जब गुणवत्ता पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने वक्तव्य तो दिया लेकिन साथ ही कह दिया कि अभी जांच रही, इसलिए इस सवाल का उत्तर मैं नहीं दे सकता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़