सोनाली फोगाट हत्या मामले में अब तक 4 लोगों की हुई गिरफ्तारी, सुखविंदर और सुधीर को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया
गोवा कोर्ट ने सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। ऐसे में पुलिस ने दोनों आरोपियों का गोवा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कराया। इस मामले में अब तक पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो लोगों को 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
पणजी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सोनाली फोगाट की हत्या मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच गोवा कोर्ट ने सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। ऐसे में पुलिस ने दोनों आरोपियों का गोवा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कराया।
इसे भी पढ़ें: पुलिस सोनाली फोगाट हत्या मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही: कांग्रेस नेता लोबो
आपको बता दें कि सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को सोनाली फोगाट के साथ गोवा पहुंचे थे और 23 अगस्त को सोनाली फोगाट को उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का शक जताया था। ऐसे में गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच तेज की तो कई तरह के खुलासे हुए।
अब तक 4 लोगों की हुई गिरफ्तारी
सोनाली फोगाट हत्या मामले में अब तक पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो लोगों को 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। इसके अलावा इस मामले में लगातार चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली फोगाट के परिजनों ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि यह केस सुशांत सिंह राजपूत की मौत की तरह चले और रहस्य बनकर रह जाए।
इसे भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुई सोनाली फोगाट, बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि, रो-रो कर हुआ बुरा हाल
पानी में मिलाया था नशीला पदार्थ
पुलिस ने बताया था कि सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह ने कथित तौर पर पानी में नशीला पदार्थ मिलाया था और 22-23 अगस्त की दरमियानी रात को कर्लीज रेस्तरां में एक पार्टी के दौरान सोनाली फोगाट को इसे पीने के लिए मजबूर किया था। ऐसे में पुलिस ने सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है।
Goa | Accused in the Sonali Phogat murder case, Sudhir Sangwan & Sukhwinder Singh taken to Goa medical college & hospital before being taken to 10-day custody pic.twitter.com/Zyso6fKBtO
— ANI (@ANI) August 27, 2022
अन्य न्यूज़