मध्य प्रदेश में आरएसएस के कुछ पूर्व प्रचारकों ने बनाया राजनीतिक संगठन, नाम रखा जनहित पार्टी

rss
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कुछ पूर्व प्रचारकों ने एक राजनीतिक दल बनाया है और इसका नाम ‘जनहित पार्टी’ रखा है।

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कुछ पूर्व प्रचारकों ने एक राजनीतिक दल बनाया है और इसका नाम ‘जनहित पार्टी’ रखा है। संघ के पूर्व प्रचारक अभय जैन (60) ने यहां इस उद्देश्य से की गई बैठक में भाग लेने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

जैन ने कहा कि हम आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी भी खड़ा करेंगे। जैन ने कहा, ‘‘हमने (संघ के कुछ पूर्व प्रचारकों ने) जनहित पार्टी का गठन किया है क्योंकि अभी सारे राजनीतक दलों की राजनीतिक संस्कृति लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है और लोकतंत्र की कसौटी पर विफल रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़