Udhampur Encounter with Terrorists | जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी में जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बृहस्पतिवार को तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बृहस्पतिवार को तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान डुडु-बसंतगढ़ इलाके में गोलीबारी हुई।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी में जवान शहीद
व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर आज उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया।’’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। सेना ने कहा, ‘‘शुरुआती गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा प्रयासों के बावजूद वह बच नहीं सका।’’ उन्होंने कहा कि अंतिम सूचना आने तक मुठभेड़ जारी थी।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Hamas Terrorists ने किया था Pakistan का दौरा, इसलिए Pahalgam और Israel पर हुए हमले में समानता है
पहलगाम हमले के बाद घाटी में लगातार मुठभेड़ें
इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
इसे भी पढ़ें: Video | पहलगाम के नरसंहार का दिल्ली पाकिस्तान उच्चायोग में मनाया गया जश्न? हाई कमिशन में हुई केक की डिलिवरी
पहलगाम आतंकी हमला
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे और एक दर्जन से अधिक अन्य घायल हो गए। यह 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक रहा है। हालांकि, सरकार ने अभी तक पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। हमले के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है, इलाके से मिली तस्वीरों में आमतौर पर चहल-पहल वाले पर्यटक क्षेत्र की सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं। हमले के बाद कई संगठनों ने जम्मू बंद का भी आह्वान किया है।
अन्य न्यूज़