Video | पहलगाम के नरसंहार का दिल्ली पाकिस्तान उच्चायोग में मनाया गया जश्न? हाई कमिशन में हुई केक की डिलिवरी

मीडिया सवाल ये भी पूछ रहा है कि आखिर किस लिए ये केक नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ले जाया जा रहा है। एक तरफ भारत के लोग पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शोक में हैं वहीं दूसरी तरफ केक कटिंग की यह घटना पाकिस्तान की नीयत और उसकी खुशी को दिखाती हैं।
ऐसा लग रहा है कि पहलगाव में हुए नरसंहार का पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है। पाकिस्तान के लोग पहलगाम में हुए हिंदू नरसंहार का जश्न मनाने के लिए लगता है केक काट रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में एक केक पहुंचाया जा रहा था। वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक शख्स ने हाथ में केक का डिब्बा पकड़ रखा है। सामने से कई मीडिया माइट उनसे केक कटिंग के बारे में पूछ रहे हैं। मीडिया सवाल ये भी पूछ रहा है कि आखिर किस लिए ये केक नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ले जाया जा रहा है। एक तरफ भारत के लोग पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शोक में हैं वहीं दूसरी तरफ केक कटिंग की यह घटना पाकिस्तान की नीयत और उसकी खुशी को दिखाती हैं।
इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बाद भारत का एक और बड़ा एक्शन, रद्द किया X पर पाकिस्तान का ऑफिशियल अकाउंट
केक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा पाकिस्तान के लोग पहलगाम में हुए हिंदू नरसंहार का जश्न केक के साथ मना रहे हैं? कुछ मिनट पहले, आज नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में एक केक पहुंचाया जा रहा था। कभी मत भूलना! कभी माफ़ मत करना! दूसरे ने लिखा हमारे पास उनके लिए एक कार्यालय था। आज दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में केक डिलीवर होते हुए देखें। यह जश्न किस लिए है?
यहां देखे वीडियो-
The Pakistanis are celebrating the Hindu massacre in Pahalgam with a cake!!
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) April 24, 2025
Few minutes ago, a cake was being delivered to the Pakistan High Commission today in New Delhi.
Never Forget! Never Forgive!#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/OxmyV3Muj8
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के एक दिन बाद भारत ने बुधवार को दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया और सैन्य राजनयिकों को अवांछित व्यक्ति घोषित किए जाने के बारे में एक नोट सौंपा। यह समन भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर उपायों की घोषणा करने के बाद जारी किया गया, जिसमें सिंधु नदी के जल बंटवारे को नियंत्रित करने वाली सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है
इसे भी पढ़ें: Udhampur Encounter | पहलगाव के आतंकियों का चला पता?? जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों को खोज निकालने का अभियान शुरू कर दिया है। एक तरफ पूरे देश में पहलगाम में जो कुछ हुआ उसे लेकर आक्रोश है वहीं दूसरी तरफ कश्मीर में आतंकियों ने पैर पसारने की ठान ली है। ताजा जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में छिपे आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। चीड़ के जंगल से निकले पांच से छह आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है, जिन्होंने बैसरन घास के मैदान में अनजान पर्यटकों पर अपनी एके-47 से गोलियां चलाई थीं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहले ही शामिल आतंकवादियों के बारे में विश्वसनीय सुराग देने वाले को 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
अन्य न्यूज़