बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 52 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7893 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 23 2020 9:48AM
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 से अबतक जिन 52 लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें से दरभंगा में पांच, बेगूसराय एवं सारण में चार-चार, खगड़िया, नालंदा, पटना एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पटना जिले में एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,893 हो गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 से अबतक जिन 52 लोगों की मौत हो चुकी है, उनमें से दरभंगा में पांच, बेगूसराय एवं सारण में चार-चार, खगड़िया, नालंदा, पटना एवं वैशाली में तीन-तीन, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी एवं सिवान में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 291 नए मामले प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में सोमवार को इस रोग से संक्रमण के मामले बढ़कर 7,893 हो गये। बिहार में अबतक प्रकाश में आए 7,893 मामलों में से पटना के 446, मधुबनी के 379, भागलपुर के 368, बेगूसराय के 348, सिवान के 346, रोहतास के 316, मुंगेर के 306, खगड़िया के 296, कटिहार के 267, पूर्णिया एवं दरभंगा के 266-266, समस्तीपुर के 247, जहानाबाद के 221, गोपालगंज के 217, बांका के 212, मुजफ्फरपुर के 206, बक्सर के 205, नवादा के 203, सुपौल के 202, सारण के 185, नालंदा के 177, गया के 172, औरंगाबाद के 169, पूर्वी चंपारण के 167, मधेपुरा के 160, भोजपुर के 159, सहरसा के 152, कैमूर के 149, किशनगंज के 146, वैशाली के 134, शेखपुरा एवं पश्चिम चंपारण के 132-132, सीतामढ़ी के 129, अररिया के 103, अरवल के 91, लखीसराय के 87, शिवहर के 74 तथा जमुई जिले के 58 मामले शामिल हैं। बिहार में अबतक 1,63,476 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 5767 मरीज ठीक हुए हैं।#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 22, 2020
2nd update of the day.
➡️85 more #COVID19 +ve cases in Bihar taking the total to 7893. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection. #BiharHealthDept pic.twitter.com/1cQ8u939Ny
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़