मध्य प्रदेश में अब तक 41 जिलों में 1500 पक्षियों की मौत, 18 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
प्रदेश के 18 जिलों- इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खण्डवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोक नगर, दतिया और बड़वानी कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू तेजी से पैर पसार रहा है। यहां अब तक 18 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि राज्य के 41 जिलों में अब तक 1500 कौवों सहित पक्षियों की मौत हुई है। यह जानकारी सोमवार शाम को प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने दी।
इसे भी पढ़ें: विधायक किसी भी पार्टी का हो, हम तो विकास के लिए काम करते हैं: विष्णुदत्त शर्मा
उन्होंने बताया कि भारत शासन द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार प्रदेश में बर्ड-फ्लू की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुसार प्रदेश के जल स्त्रोतों, पक्षी स्थलों, चिड़ियाघरों आदि स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मृत पक्षी की सूचना पर तुरंत सेम्पल इकट्ठा कर भोपाल लैब को भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: युवा दिवस पर मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष करेंगे युवा सम्मेलन को संबोधित
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 18 जिलों- इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खण्डवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोक नगर, दतिया और बड़वानी कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। वही प्रदेश के 41 जिलों से लगभग 1500 कौवों और जंगली पक्षियों के मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला को विभिन्न जिलों से अब तक 334 सेम्पल जाँच के लिये भेजे जा चुके हैं।
अन्य न्यूज़