बहराइच जिले में नेपाल सीमा पर तस्कर गिरफ्तार, 23 लाख की हेरोइन बरामद

heroin
ANI

मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 23 लाख रुपये बतायी जाती है। कुमार ने बताया कि तस्कर की पहचान बहराइच जिले के निवासी आलोक सिंह के रूप में की गयी है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल सीमा से सटे रूपईडीहा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 23 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की।

एसएसबी की 42वीं वाहिनी के उप सेनानायक दिलीप कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सशस्त्र सीमा बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार रात रुपईडीहा थाना क्षेत्र में रूपईडीहा-बाबागंज मार्ग के पास गंगापुर गांव में एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पॉलीथीन में लिपटी 34 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 23 लाख रुपये बतायी जाती है। कुमार ने बताया कि तस्कर की पहचान बहराइच जिले के निवासी आलोक सिंह के रूप में की गयी है। उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कुमार के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अभियुक्त आलोक ने बताया कि उसे यह प्रतिबंधित सामग्री एक भारतीय व्यक्ति से मिली थी और उसे इसे एक नेपाली व्यक्ति को देना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़