स्मृति ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- PM पर आक्षेप लगाने का उतावलापन
ईरानी ने यह भी सवाल किया कि जो ‘‘भ्रष्टाचार’’ में लिप्त थे और जिन्होंने ‘‘कांग्रेस का खजाना भरा’’ कैसे ‘‘प्रधान सेवक’’ पर निशाना साध सकते हैं?
हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सोमवार को निशाना साधते हुए सवाल किया कि ‘‘गरीबों को लूटने वाले’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कैसे कर सकते हैं। ईरानी ने यह भी सवाल किया कि जो ‘‘भ्रष्टाचार’’ में लिप्त थे और जिन्होंने ‘‘कांग्रेस का खजाना भरा’’ कैसे ‘‘प्रधान सेवक’’ पर निशाना साध सकते हैं? ईरानी की यह टिप्पणी गांधी द्वारा राफेल सौदे को लेकर मोदी पर हमले की पृष्ठभूमि में आयी है।
On #SamarpanDiwas, addressed Shakti Kendra Pratinidhis in a meeting at Mahabubnagar in Telangana. Invoked the life & vision of Deendayal Ji and how he inspires us to serve the larger National cause. pic.twitter.com/wiPo3FJD9h
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 11, 2019
ईरानी ने राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा द्वारा लंदन में कथित रूप से सम्पत्ति खरीद पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो अमीरों के बीच रहते हैं और जिन्होंने वर्षों तक गरीबों को लूटा ...जिनके जीजा ने लंदन में सम्पत्ति खरीदी, उन्हें प्रधानमंत्री पर आक्षेप लगाने का उतावलापन है।’’ ईरानी महबूबनगर में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
अन्य न्यूज़