बंगाल में TMC-BJP के समर्थकों के बीच झड़प, सात घर आग के हवाले

skirmishes-between-tmc-bjp-supporters-in-bengal-seven-houses-set-on-fire
[email protected] । Feb 24 2020 12:23PM

भाजपा ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कार्यकर्ताओं का हाथ है वहीं पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल ने आरोप को नाकार दिया है। तृणमूल कांग्रेस के मलिक हाटबूथ के अध्यक्ष भोमबोल घोष पर 14 फरवरी को हुस्लूरदंगा बाजार में धारदार हथियार से हमला किया गया था।

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में भाजपा समर्थकों के बताये जा रहे मकानों में तोड़-फोड़ की गई और इसके बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहनों को घटनास्थल भेजा गया।  उन्होंने बताया कि घटना रविवार की है जब एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता का शव हुस्लूरदंगा गांव पहुंचा। 

भाजपा ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कार्यकर्ताओं का हाथ है वहीं पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल ने आरोप को नाकार दिया है। तृणमूल कांग्रेस के मलिक हाटबूथ के अध्यक्ष भोमबोल घोष पर 14 फरवरी को हुस्लूरदंगा बाजार में धारदार हथियार से हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल घोष को सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई।

तृणमूल के स्थानीय नेता मनोज रॉय ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे भाजपा के कार्यकर्ताओं का हाथ है।

इसे भी पढ़ें: ABVP ने यादवपुर विश्वविद्यालय के चुनाव में पहली बार उतारे अपने उम्मीदवार

भाजपा के जिला अध्यक्ष बापी गोस्वामी ने दावा किया कि घोष का शव रविवार को जब गांव में पहुंचा तो तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के समर्थकों के सात मकानों में तोड़ फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डी शेरपा की अगुवाई में पुलिस दल क्षेत्र में तैनात किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़