कौशल विकास निगम मामला : अदालत चंद्रबाबू नायडू की जमानत अर्जी पर 15 नवंबर को सुनवाई करेगी

Chandrababu Naidu
प्रतिरूप फोटो
ANI

इस बीच, आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने अमरावती भूमि घोटाले को फिर से खोलने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जिसमें नायडू और वरिष्ठ तेदेपा नेता पी. नारायण को आरोपी बनाया गया है।

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कौशल विकास निगम घोटाला मामले में तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की जमानत याचिका 15 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। फिलहाल, नायडू इस मामले में 28 नवंबर तक अस्थायी जमानत पर हैं।

इस बीच, आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने अमरावती भूमि घोटाले को फिर से खोलने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जिसमें नायडू और वरिष्ठ तेदेपा नेता पी. नारायण को आरोपी बनाया गया है। उच्च न्यायालय ने अमरावती भूमि घोटाला मामले की सुनवाई 22 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़