बिहार के बाढ़ प्रभावित सीतामढ़ी जिले में डूबने से छह लोगों की मौत, एक अन्य लापता

drown
प्रतिरूप फोटो
ANI

सीतामढ़ी जिले में राहत एवं बचाव कार्य में शामिल उप कमांडेंट रणधीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बेलसंड और रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में दो शवों को पानी से निकाल लिया है।

बिहार के बाढ़ प्रभावित सीतामढ़ी जिले में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई है जबकि एक युवती लापता है। अपर पुलिस अधीक्षक (सदर-2) आशीष आनंद ने बुधवार को बताया कि मृतकों की पहचान कोदरकट गांव की निवासी जानवी कुमारी (12), मौसम कुमारी (22), अलका कुमारी (21) और आशिका कुमारी (18) के रूप में हुई है।

वहीं, सीतामढ़ी जिले में राहत एवं बचाव कार्य में शामिल उप कमांडेंट रणधीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बेलसंड और रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में दो शवों को पानी से निकाल लिया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुजीत राय (21) और गजाला परवीन (14) के रूप में हुई है। उप कमांडेंट ने बताया कि डूबने के कारण लापता हुई एक युवती की तलाश जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़