राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और व्यक्तियों की मौत, संक्रमण के 175 नये मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 4 2020 10:01PM
अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में चार और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गयी। इससे जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 44 हो गयी। जोधपुर में दो संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और वहां कुल मृतक संख्या 11 हो गयी।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और व्यक्तियों की सोमवार को मौत हुई जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 77 हो गयी। इस बीच 175 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3061 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में चार और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गयी। इससे जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 44 हो गयी। जोधपुर में दो संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और वहां कुल मृतक संख्या 11 हो गयी।
वहीं पूरे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 77 हो गयी है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। इस बीच राज्य में सोमवार रात नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नये मामले सामने आए जिनमें जयपुर में 29, जोधपुर में 89, चित्तौड़गढ़ में 23, पाली में 15, अजमेर में चार, धौलपुर व कोटा में तीन तीन व राजसमंद में दो नये मामले भी शामिल हैं। इससे राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3061 तथा जयपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 1022 हो गयी है।6 deaths and 175 new #Coronavirus positive cases reported in Rajasthan taking the total number of cases in the state to 3061; 77 deaths recorded in the state so far: Sate Health Department pic.twitter.com/KmpjMz3Qcd
— ANI (@ANI) May 4, 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़