दिल्ली हिंसा मामले में बोले राजनाथ सिंह, अब सामान्य हो रही है स्थिति
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिंसा प्रभावित दिल्ली में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। सिंह ने कहा, ‘‘दिल्ली में स्थिति अब सामान्य हो रही है।’’ विवादित सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दंगों में मरने वालों की संख्या में हुए इजाफे को लेकर सिंह से सवाल पूछा गया था।
बेंगलुरु। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिंसा प्रभावित दिल्ली में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। यहां हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एक कार्यक्रम से हटकर पत्रकारों से सिंह ने कहा, ‘‘दिल्ली में स्थिति अब सामान्य हो रही है।’’ विवादित नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दंगों में मरने वालों की संख्या में हुए इजाफे को लेकर सिंह से सवाल पूछा गया था।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया मुआवजे का ऐलान, कहा- हिंसा में AAP पार्षद शामिल हो तो मिले दोगुनी सजा
रक्षा मंत्री ने हालांकि दिल्ली में सामान्य हालात बहाल करने के लिए सेना बुलाए जाने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया। केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि तमाम प्रयासों के बावजूद उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा पर पुलिस नियंत्रण नहीं कर पा रही है इसलिए अब सेना को बुलाया जाना चाहिए। दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 34 हो गई है।
A new production hangar for Light Combat Helicopters (LCH) was inaugurated today at HAL, Bengaluru.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 27, 2020
The HAL is one of those DPSUs which has been delivering good performance for several years. It has recently acquired many operational clearances for its LCA and LCH platforms. pic.twitter.com/fR6hfhSuKC
अन्य न्यूज़