कांग्रेस में शामिल होंगे जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे वाले गायक Kanhaiya Mittal, लड़ेंगे हरियाणा चुनाव

Kanhaiya Mittal
प्रतिरूप फोटो
ANI
Anoop Prajapati । Sep 8 2024 5:07PM

भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरा प्रचार इसी गाने पर टिका था, यह गाना था, 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे।' जब प्रदेश के चुनाव नतीजे आये तो बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय इस गाने को भी दिया गया था।

भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरा प्रचार इसी गाने पर टिका था, यह गाना था, 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे।' जब प्रदेश के चुनाव नतीजे आये तो बीजेपी की प्रचंड जीत का श्रेय इस गाने को भी दिया गया था। हालांकि, अब खबर आ रही है कि इस गाने के सिंगर कांग्रेस में जा रहे हैं। यह गायक हैं कन्हैया मित्तल। लोगों के ऐसा कहा जा रहा है कि गायक कन्हैया मित्तल हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए अपनी पूरी कोशिश रहे थे। लेकिन बीजेपी ने उन्हें दरकिनार कर दिया है, जिससे वे पार्टी से नाराज हैं।

कांग्रेस में शामिल होने के कन्हैया मित्तल ने भी साफ संकेत दे दिए हैं। इसको लेकर, जब उनसे पूछा गया कि वह किस दिन या तारीख को कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इसका जल्द ही वह ऐलान करेंगे। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गाने के सिंगर का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा, तो वह कांग्रेस में ही जाएंगे। पार्टी के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने कन्हैया मित्तल को जॉइनिंग के साथ ही उनकी टिकट का ऐलान भी करेगी। कन्हैया मित्तल हरियाणा की किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे वह कांग्रेस और उनके बीच फाइनल हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़