नहीं थम रही पंजाब में जारी रस्साकशी, अब सिद्धू के सलाहकार ने अमरिंदर सिंह पर लगाया गंभीर आरोप
सिद्धू के नवनियुक्त सलाहकार मालविंदर माली ने अमरिंदर सिंह को घेरा। उन्होंने कहा कि पंजाब में अमरिंदर सिंह पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह का एजेंडा लागू कर रहे हैं।
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच रस्साकशी जारी है। इसी बीच अब सिद्धू के नवनियुक्त सलाहकार ने भी अमरिंदर सिंह पर हमला तेज कर दिया था। बीते दिनों जानकारी प्राप्त हुई थी कि सिद्धू विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्रियों और विधायकों को बैठक बुलाने वाले हैं, जहां पर मुख्यमंत्री को बदले जाने के विषय पर चर्चा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या अमरिंदर को हटाने के लिए सिद्धू बना रहे रणनीति ? पूर्व आईपीएस समेत चार सलाहकार की हुई नियुक्ति
पंजाब के कलह को समाप्त करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। जिसके बाद अमरिंदर सिंह और सिद्धू के साथ कई दौर की बैठकें हुईं और अंतत: सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी गई। इसके बाद उन्होंने अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की थी। लेकिन दोनों के बीच की कलह समाप्त नहीं हुई।
इसी बीच सिद्धू के नवनियुक्त सलाहकार मालविंदर माली ने अमरिंदर सिंह को घेरा। उन्होंने कहा कि पंजाब में अमरिंदर सिंह पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह का एजेंडा लागू कर रहे हैं। एक समाचार पत्र से बातचीत में मालविंदर माली ने कहा कि अगर सिद्धू पंजाब के हित में कोई एजेंडा लागू करना चाहते हैं तो अमरिंदर सिंह को उनका समर्थन करना चाहिए।हाल ही में सिद्धू ने चार सलाहकारों को नियुक्त किया था। जिसमें लोकसभा सदस्य अमर सिंह और पूर्व आईपीएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा शामिल थे। हालांकि मोहम्मद मुस्तफा ने सिद्धू के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।इसे भी पढ़ें: अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से भेंट के दौरान कृषि कानून का मुद्दा उठाया, केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां मांगी
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने मंगलवार को पंजाब सरकार और पार्टी की प्रदेश इकाई को साथ मिलकर काम करने की सलाह दी थी। सोनिया ने हरीश रावत से यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि अमरिंदर सिंह और सिद्धू अपनी-अपनी सीमाओं में रह कर काम करें और एक-दूसरे का सहयोग करें।
अन्य न्यूज़