सिद्धार्थ चटर्जी ने चीन में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष राजनयिक का प्रभार संभाला

Siddharth Chatterjee

संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ चटर्जी ने चीन में इस वैश्विक संस्था के शीर्ष राजनयिक के तौर पर औपचारिक रूप से पदभार संभाल लिया है। विश्व की सर्वाधिक आबादी वाले इस देश में वह संयुक्त राष्ट्र की 27 एजेंसियों के कामकाज की निगरानी करेंगे।

बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ चटर्जी ने चीन में इस वैश्विक संस्था के शीर्ष राजनयिक के तौर पर औपचारिक रूप से पदभार संभाल लिया है। विश्व की सर्वाधिक आबादी वाले इस देश में वह संयुक्त राष्ट्र की 27 एजेंसियों के कामकाज की निगरानी करेंगे। उन्हें चीन में ‘यूनाइटेड नेशंस रेजीडेंट कोआर्डिनेटर’ (यूएनआरसी) नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: पैंगांग सो इलाके से योजना के मुताबिक सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया जारी, 6-7 दिनों में पूरी होने की संभावना: सूत्र

चटर्जी, भारतीय थल सेना में सेवा दे चुके हैं और उन्हें बहादुरी के लिए 1995 में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था। चटर्जी ने अपनी नयी जिम्मेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘पिछले चार दशकों में विश्व में बड़े आर्थिक और सामाजिक बदलाव हुए हैं, जिसके तहत चीन में करोड़ों लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

इसे भी पढ़ें: पूर्वी लद्दाख के इलाकों से सैनिकों का पीछे हटना चीन के समक्ष आत्मसमर्पण है : एके एंटनी

चीन के इस अनुभव से वैश्विक विकास चुनौतियों का हल करने में और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है। ’’ चटर्जी ने संयुक्त राष्ट्र में 24 साल से अधिक समय तक विभिन्न पदों पर सेवा दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़