अखिलेश-आजम के बीच सेतु की भूमिका में सिब्बल, 27 महीने बाद दिल्ली में होगी दोनों नेताओं की मुलाकात

Akhilesh-Azam
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 1 2022 11:08AM

अखिलेश और आजम के बीच 27 महीने के बाद के इस मिलन के पीछे बड़ी भूमिका सपा के कोटे से राज्यसभा का नामांकन करने वाले कपिल सिब्बल का बताया जा रहा है।

राज्यसभा सीटों को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू और जेएमएम ने अपनी-अपनी तरफ से उम्मदावारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस का एक धड़ा जिसे जी-23 कहा जाता है, इस समूह का हिस्सा रहे कपिल सिब्बल सपा के समर्थन से राज्यसभा आने की तैयारी में हैं। अखिलेश के इस दांव के पीछे नाराज चल रहे समाजवादी पार्टीके नेता और उत्तर प्रदेश की राजनीति के कद्दावर मुस्लिम चेहरे आजम खान को मनाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। अब खबर है कि आज यानी एक जून को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती आजम खान से अखिलेश यादव मुलाकात करके उनका हाल-चाल जानेंगे। 27 महीने की रिहाई के बाद आजम खान से अखिलेश की पहली मुलाकात होगी। 

इसे भी पढ़ें: सरकार की खूबियों से लेकर नेता प्रतिपक्ष की कमियों तक CM योगी ने सब कुछ गिनाया, पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें

अखिलेश और आजम के बीच 27 महीने के बाद के इस मिलन के पीछे बड़ी भूमिका सपा के कोटे से राज्यसभा का नामांकन करने वाले कपिल सिब्बल का बताया जा रहा है। दोनों नेताओं की दिल्ली में होने वाली मुलाकात में कपिल सिब्बल की मौजूदगी भी रहेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाने माने वकील कपिल सिब्बल आजम खान की तरफ से अदालत में पैरवी कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो समाजवादी पार्टी ने ही कपिल सिब्बल को इस मामले में अदालती लड़ाई लड़ने के लिए तैयार किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सिब्बल अखिलेश और आजम के बीच बढ़ी दूरी को दूर करने के लिए एक सेतु की तरह काम करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: UP में नहीं गली ओवैसी की दाल तो राजस्थान में किस्मत आजमाने निकले, बोले- आगामी चुनाव में पूरी ताकत के साथ हिस्सा लेगी AIMIM

वैसे तो आजम खान के ओहदे को देख बीजेपी से लेकर बीएसपी तक शिवपाल से लेकर कांग्रेस तक हर कोई हाथ पांव मारने की कवायद कर रहा है। लेकिन ऐसा लगता है कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव किसी के भी मंसूबों को पूरा नहीं होने देना चाहते हैं। खबर है कि बीते दिनों शिवपाल और आजम खान की गोपनीय मीटिंग हुई है और इस दौरान दोनों के बीच आधे घंटे तक चर्चा हुई। वहीं बीते दिनों  विधायक पद की शपथ लेने के बाद आजम-अखिलेश का आमना-सामना हुआ था, लेकिन आजम खान रामपुर निकल गए थे. इसके चलते आजम से अखिलेश नहीं मिल सके थे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़