'भगवान की तस्वीरें दिखाने से पेट नहीं भरता', खड़गे का PM Modi पर वार, बोले- जब संकट आता है तो वे बहाने बनाते हैं

kharge
ANI
अंकित सिंह । Jan 25 2024 5:50PM

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में अगले 2 महीनों में चुनाव होने वाला है। हमें मिलकर चुनाव लड़ना है। मैं आशा करता हूं कि ब्लॉक लेवल, बूथ लेवल और राज्य लेवल के सभी नेता मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सबको धन्यवाद भी दूंगा, क्योंकि आपके ही प्रयास से राज्य में कांग्रेस सरकार आई है।

एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने टिप्पणी की कि "लोगों का पेट भगवान की तस्वीरें दिखाकर नहीं भरा जा सकता।" उनकी टिप्पणी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर थी और यह अयोध्या में राम मंदिर में आयोजित भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कुछ दिनों बाद आई है। खड़गे ने गुरुवार, 25 जनवरी को हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में पार्टी के 'बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए)' की बैठक को संबोधित किया, जहां उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र के खिलाफ तीखी टिप्पणियां कीं।

इसे भी पढ़ें: West Bengal: दो दिन बंद रहेगी Bharat Jodo Nyay Yatra, राहुल गांधी दिल्ली वापस आए

खड़गे ने कहा कि आप हर दिन अखबारों के पहले पन्ने पर विज्ञापन देखते हैं - "मोदी की गारंटी"। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आपने (पीएम मोदी) पहले के वादे पूरे किए? मैं आगामी सत्र (संसद के) में उनसे (प्रधानमंत्री से) सब कुछ पूछूंगा।' उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोगों को भगवान की तस्वीरें दिखाने से पेट नहीं भरता। उनकी (प्रधानमंत्री की) आदत है कि जब भी कोई संकट आता है तो वे बहाने बनाते हैं - जैसे पाकिस्तान, चीन, भगवान। उसके जाल में मत फंसो। अगर आप फंस गए तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में अगले 2 महीनों में चुनाव होने वाला है। हमें मिलकर चुनाव लड़ना है। मैं आशा करता हूं कि ब्लॉक लेवल, बूथ लेवल और राज्य लेवल के सभी नेता मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सबको धन्यवाद भी दूंगा, क्योंकि आपके ही प्रयास से राज्य में कांग्रेस सरकार आई है। PM मोदी वादे करते हैं, हर अख़बार में 'मोदी की गारंटी' का विज्ञापन छपता है। उनकी क्या गारंटी थी: - 2 करोड़ नौकरियां देंगे, काला धन वापस लाएंगे, सभी के खाते में 15 लाख रुपए देंगे  इनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। इसलिए आप पहले की गारंटी पूरी कीजिए, जिनका आपने वादा किया था।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में कांग्रेस की न्याय यात्रा के ममता की दूरी, दीदी क्यों हुईं नाराज, डेरेक ओ ब्रायन ने बताई असली वजह

खड़ने ने यह भी कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकाली गई है। इस यात्रा का उद्देश्य देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जनता पर हो रहे अत्याचार को रोकना है। राहुल गांधी जी की यह यात्रा देश के युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए है। हम सभी को उनका साथ देना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़