हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

Kanwar Yatra
ANI Photo.

हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेन्द्र रावत ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुष्प वर्षा संबंधी प्रबंध किये। कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा का यह क्रम बैरागी कैंप, शंकराचार्य चौक, हर की पौड़ी तथा अपर रोड तक चला।

देहरादून|  उत्तराखंड के हरिद्वार में शुक्रवार को शिवभक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिले के नारसन बार्डर से कांवड़ पट्टी पर चल रहे कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेन्द्र रावत ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुष्प वर्षा संबंधी प्रबंध किये। कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा का यह क्रम बैरागी कैंप, शंकराचार्य चौक, हर की पौड़ी तथा अपर रोड तक चला।

स्वयं पर पुष्प वर्षा से भाव विभोर कांवड़ियों के बम-बम भोले के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने भी बुधवार को हरिद्वार में डामकोठी के निकट गंगा घाट पर शिव भक्तों का स्वागत किया था।

इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा में देवभूमि आए शिव भक्तों के चरण धोकर उन्हें गंगाजली भेंट की थी।

हर वर्ष सावन के महीने में कांवड़िये गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार तथा आसपास के क्षेत्रों में आते हैं। इस गंगा जल से वे अपने गांवों और घरों के शिवालयों में भगवान शिव का अभिषेक करते हैं।

चौदह जुलाई से प्रारंभ कांवड़ यात्रा में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए कांवड़ियों के आने का क्रम निरंतर जारी है जो 26 जुलाई तक चलेगा। अब तक लाखों शिवभक्त पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट चुके हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल हरिद्वार कुंभ में साधु-संतों के शाही स्नान के दौरान भी उत्तराखंड सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़