चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस को झटका, SC ने पलटा HC का फैसला, चलेगा ट्रायल

shock-to-devendra-fadnavis-before-election-sc-overturns-hc-decision-revenge-trial
अंकित सिंह । Oct 1 2019 12:06PM

देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दाखिल एक याचिका पर सुनावाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। अब उनके खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में ट्रायल चलेगा। फडणवीस पर चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक केसों की जानकारी छिपाने का आरोप है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें पढ़ती नजर आ रही है। आज सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को टाल दिया, जिसमें महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के विधानसभा चुनाव रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया था। फडणवीस पर चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ सभी लंबित आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं करने का आरोप लगाया गया था।

देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दाखिल एक याचिका पर सुनावाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। अब उनके खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में ट्रायल चलेगा। फडणवीस पर चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक केसों की जानकारी छिपाने का आरोप है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़