'राहुल झाड़ी तो केजरीवाल बबूल का पेड़', Gujarat में बोले शिवराज- AAP और कांग्रेस देश से संतोष और शांति को मिटा देंगे
कच्छ में शिवराज एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा को वोट विकास और जनता के कल्याण तथा देश के सुरक्षा की गारंटी है। इसलिए आपसे आग्रह है कि अपना आशीर्वाद देकर भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों विजयी बनाइये।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कल्पवृक्ष है। आप जो चाहे प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने आम आदमी पार्टी और राहुल गांधी पर भी जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल को बबूल का पेड़ बताया है और कहा कि उनमें कांटे ही मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक झाड़ी है जो फसलों को नष्ट कर देंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस देश से संतोष और शांति को मिटा देंगे। दरअसल, कच्छ में शिवराज एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा को वोट विकास और जनता के कल्याण तथा देश के सुरक्षा की गारंटी है। इसलिए आपसे आग्रह है कि अपना आशीर्वाद देकर भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों विजयी बनाइये।
इसे भी पढ़ें: Himanta In Gujarat: हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल पर तंज, बोले- उन्हें भारत के इतिहास का कोई ज्ञान नहीं
शिवराज ने कहा कि कांग्रस के लोग मध्य प्रदेश में रोज मुझे गाली देते थे कि मैं गुजरात को नर्मदा का पानी दे रहा हूं। उन्होंने पूछा कि गुजरात कोई पाकिस्तान है क्या? गुजरात भी तो हमारा है। जब सरदार सरोवर बना तो गुजरात को पानी और मध्य प्रदेश को बिजली मिली। इसके साथ ही उन्होंने वीर सावरकर को लेकर राहुल के बयान पर भी पलटवार किया। शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया। दो जन्मों के बराबर की सज़ा मिली जिस शख़्स को, वतन पर सब कुछ न्यौछावर करने वाला। आप ऐसे स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करते हैं, यह देश आपको कभी माफ नहीं करेगा।
इसे भी पढ़ें: जज के ट्रांसफर से खफा वकील, कहा- गुजरात में हो जाएगा न्यायिक स्वतंत्रता का अंत, GHCAA बार ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करती है। कांग्रेस की सरकार में हमे यही पढ़ाया गया कि देश को स्वतंत्रता सिर्फ एक परिवार ने ही दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मांडवी के भाइयों-बहनों, 'कांग्रेस' और 'आप' के पास झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं है। कुछ नहीं चलेगा, तो जातिवाद चलायेंगे। भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रवाद और विकास के लिए कटिबद्ध है। आुपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी। पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के इलाकों में मतदान होगा। दूसरे चरण में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर मतदान होगा।
#WATCH | Narendra Modi is a 'kalpavriksha', you'll get whatever you want. Kejriwal is a babul tree, you'll get only thorns. Rahul Gandhi is a shrub that will destroy the crops. Congress, AAP will erase contentment and peace from the country," says MP CM Chouhan#GujaratElections pic.twitter.com/7jQmPwPod3
— ANI (@ANI) November 18, 2022
अन्य न्यूज़