शिवराज बोले नारियल लेकर चलता हूँ शैम्पेन की बोतल लेकर तो नहीं !
पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान घोषणावीर है, अपनी दोनों जेबों में नारियल लेकर चलते है जहाँ मन होता है वहाँ फोड़ देते है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात साँची विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान कही थी।
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि मैं नारियल लेकर ही चलता हूँ, शैम्पेन की बोतल लेकर तो नहीं ! पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान घोषणावीर है, अपनी दोनों जेबों में नारियल लेकर चलते है जहाँ मन होता है वहाँ फोड़ देते है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह बात साँची विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान कही थी।
इसे भी पढ़ें: विशेष परिवार में पैदा हुए सिंधिया, इसलिए किसानों का दर्द नहीं समझ पाए- जीतू पटवारी
वही अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटलवार करते हुए कहा है कि नारियल हमारी संस्कृति का और संस्कार है, हर पवित्र कार्य के लिए नारियल का उपयोग किया जाता है। हम वैसे ही नारियल नहीं ले जाते है। विकास के जो काम कमलनाथ जी और कांग्रेस की सरकार ने ठप्प कर दिए थे, फिर से शुरू किए और केवल शिलांन्यास नहीं कर रहे। अभी 13 हजार सड़कों का लोकार्पण किया जो कोविड काल में बनाई है। ये रोते थे कि पैसे नहीं है, अब हम विकास के काम कर रहे हैं तो इनको तकलीफ होती है, और कुछ नहीं मिलता तो कहते है कि नारियल लेकर चल रहे है अरे नारियल पवित्रता का प्रतीक है, भगवान की पूजा करते है, तब हम नारियल चढ़ाते है। नारियल सेवा का प्रतीक है नारियल लेकर ही चलता हूँ शैम्पेन की बोतल लेकर तो नहीं चलता।
प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव के पहले प्रचार के दौरान दोनों राजनीतिक दल एक दूसरे पर राजनीतिक छींटाकशी कर रहे है। वही कांग्रेस प्रदेश में आक्रामक तरीके से शिवराज सरकार को घेरने में लगी है तो वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने राजनीतिक बयानों और कांग्रेस नेताओं की टिप्पडीयों पर उनको जबाब देते नज़र आ रहे है।
यदि नेता जनता को झूठे सपने, झूठे सब्ज़बाग़ ना दिखाये, झूठी घोषणाएँ ना करे, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़े, जनता से किये अपने हर वादे को वचन समझ पूरा करे, जनता को झूठे- लच्छेदार भाषण परोसकर मूर्ख ना समझे, pic.twitter.com/5jYdsnQ1oL
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020
अन्य न्यूज़