चुनावों से पहले BJP का बड़ा फैसला, शिवराज, रमन और वसुंधरा को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
बीजेपी के मिशन 2019 के ठीक पहले डॉ रमन सिंह, वसुंधरा राजे और शिवराज को बड़ा पद दिया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि ये तीनों नेता लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए अधिक से अधिक सीटों को निकालने का काम करेंगे।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए दिखाई दी। बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्रियों को बीजेपी ने उपाध्यक्ष का पद दिया है। जिसके बाद इन तीनों बड़े चेहरों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टीम के हिस्से के तौर पर देखे जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: भाजपा का चुनावी प्लान तैयार, राजनाथ-जेटली को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बीजेपी के मिशन 2019 के ठीक पहले डॉ रमन सिंह, वसुंधरा राजे और शिवराज को बड़ा पद दिया गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि ये तीनों नेता लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए अधिक से अधिक सीटों को निकालने का काम करेंगे। वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि चुनावों के दौरान इन्हें राज्यों का प्रभारी भी बनाया जा सकता है।
Shivraj Singh Chouhan, Dr Raman Singh and Vasundhara Raje appointed national vice presidents of BJP. pic.twitter.com/i3ERqtzFbg
— ANI (@ANI) January 10, 2019
अन्य न्यूज़