Shivraj Chouhan का मोदी सरकार में बढ़ा कद, अब मिली योजनाओं को लेकर बड़ी जिम्मेदारी

shivraj and modi
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Oct 21 2024 10:01AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक निगरानी समूह का गठन किया है, जो प्रधानमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं तथा केन्द्रीय बजट, अधीनस्थ विधान तथा अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक निगरानी समूह का गठन किया है, जो प्रधानमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं तथा केन्द्रीय बजट, अधीनस्थ विधान तथा अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगा।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो नवगठित निगरानी समूह की पहली बैठक 18 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में हुई थी, जिसमें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सहित भारत सरकार के सभी सचिव हाइब्रिड मोड में बैठक में शामिल हुए थे। मध्य प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निगरानी समूह हर महीने साउथ ब्लॉक स्थित पीएमओ में बैठक करेगा, ताकि सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा की जा सके और उन्हें अमलीजामा पहनाया जा सके।

बैठक में शामिल अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में उनके नेतृत्व में पहली एनडीए सरकार बनने के बाद से ही घोषित परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी के लिए चौहान को शक्तियां सौंपी हैं। एचटी को यह भी पता चला है कि अतिरिक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों के स्तर के वरिष्ठ अधिकारी जो प्रधानमंत्री द्वारा घोषित विभिन्न योजनाओं के लिए नोडल अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे, उन्हें निगरानी समूह की बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।

जबकि सरकार निगरानी समूह के बारे में चुप्पी साधे हुए है, चौहान से निम्नलिखित योजनाओं की समीक्षा करने की उम्मीद है: पीएम के पोर्टल में सूचीबद्ध घोषणाएं; वे परियोजनाएं जिनकी आधारशिला मोदी द्वारा रखी गई थी; बजट घोषणाएं; अधीनस्थ विधान या कानून जिनके लिए नियम अभी तक तैयार नहीं किए गए हैं; और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़