शिवराज ने किया मंत्रियों को विभागों का आवंटन, नरोत्तम मिश्रा बने स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री
तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग सौंपा है, जबकि गोविन्द सिंह राजपूत को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के साथ—साथ सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी है।
वहीं, तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग सौंपा है, जबकि गोविन्द सिंह राजपूत को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के साथ—साथ सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी है। कमल पटेल को किसान कल्याण एवं कृषि विकास का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी है। चौहान ने कहा कि इन पांचों मंत्रियों को उनसे जुड़े विभागों के साथ-साथ कोविड-19 से जुड़ी अन्य जिम्मेदारियां भी दी गई हैं।Madhya Pradesh: Narottam Mishra allocated Home&Health Department, Kamal Patel has been made Agriculture Minister, Tulsi Silawat has been given Water Resources Department, Govind Singh Rajput has been made Food Processing Minister & Meena Singh has been given Tribal Welfare Dept. pic.twitter.com/jz7wWZfTfx
— ANI (@ANI) April 22, 2020
अपने पांच सदस्यीय मंत्रिपरिषद का मंगलवार को गठन करने के कुछ ही घंटों बाद कलमुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए इन पांचों मंत्रियों को प्रदेश के दो—दो संभागों का प्रभार भी दिया है। उन्होंने कहा, नरोत्तम मिश्रा को भोपाल एंव उज्जैन संभाग, तुलसी सिलावट को इंदौर एवं सागर संभाग, कमल पटेल को जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग, गोविंद सिंह राजपूत को चंबल एवं ग्वालियर संभाग और मीना सिंह को रीवा एवं शहडोल संभाग का प्रभार सौंपा गया है।
अन्य न्यूज़