शिवसेना को एक और झटका! उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात

Uddhav Thackeray
ANI

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ने रविवार को राज्य विधानसभा में कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनसे मुलाकात की थी। मुंडे ने बृहस्पतिवार को फडणवीस से मुलाकात की थी।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ने रविवार को राज्य विधानसभा में कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनसे मुलाकात की थी। मुंडे ने बृहस्पतिवार को फडणवीस से मुलाकात की थी। सदन में नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को बधाई देते हुए मुंडे ने गलती से उन्हें मिलिंद नार्वेकर कह दिया।

इसे भी पढ़ें: असल परीक्षा की घड़ी आई ? शह मात के खेल में एकनाथ शिंदे का पलड़ा भारी, क्या उद्धव खेमा दे पाएगा चुनौती

मिलिंद शिवसेना के सचिव हैं। ध्यान दिलाए जाने पर मुंडे ने अपनी गलती को सदन की कार्यवाही से हटाने का अनुरोध किया। अपनी गलती की वजह बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘फडणवीस के साथ मेरी हालिया बैठक की मीडिया में काफी चर्चा हुई। हालांकि, मुझे (शिवसेना नेता) आदित्य ठाकरे से पता चला कि मिलिंद नार्वेकर ने भीउपमुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी वजह से मैंने गलती से नये अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को मिलिंद कह दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़