शीला दीक्षित ने की केजरीवाल से मुलाकात, जल संकट संबंधी मुद्दे पर हुई चर्चा

sheila-dikshit-meets-delhi-cm-raises-power-and-water-supply-related-issues
[email protected] । Jun 12 2019 4:31PM

दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हारून युसूफ ने बैठक के बाद बताया कि दीक्षित ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान लोगों के समक्ष आ रही बिजली और पानी की समस्या का मुद्दा उठाया और बिजली बिल के फिक्स चार्ज में वृद्धि वापस लेने की मांग की।

नयी दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने शहर में लोगों के समक्ष आ रही बिजली और पानी की समस्या के मुद्दे पर बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री की अगुवाई में दिल्ली कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां फ्लैगस्टॉफ रोड स्थित केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात की। दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हारून युसूफ ने बैठक के बाद बताया, ‘दीक्षित ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान लोगों के समक्ष आ रही बिजली और पानी की समस्या का मुद्दा उठाया और बिजली बिल के फिक्स चार्ज में वृद्धि वापस लेने की मांग की।’

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने जल एवं बिजली आपूर्ति पर केजरीवाल सरकार पर हमले तेज किए

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि फिक्स चार्ज को पूर्व की कम दर पर लाया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं की शिकायतों का तथ्यों के साथ जवाब दिया गया, जिसके बाद उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़