कर्नाटक में चादर विक्रेताओं पर हमला, छह आरोपी गिरफ्तार

Mob Attack
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पिछले सप्ताह यहां कदबा तालुका के एडमंगला में दो रेहड़ी-पटरी वालों पर हमले के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुनीत, राजू, प्रसाद, किशोर, भावित और रंजीत के तौर पर की गयी है

मेंगलुरु में कदबा तालुका के ईडामंगला में पिछले सप्ताह गली-गली घूमकर सामान बेचने वाले दो विक्रेताओं पर हमले के संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले सप्ताह यहां कदबा तालुका के एडमंगला में दो रेहड़ी-पटरी वालों पर हमले के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुनीत, राजू, प्रसाद, किशोर, भावित और रंजीत के तौर पर की गयी है।

दो विक्रेताओं मोहम्मद रफीक और रमीयासुद्दीन ने अपनी शिकायत में कहा कि चादरें खरीदने को लेकर उनकी कदाबा में एक महिला से बहस हुई थी। उन्होंने बताया कि जब वे वहां से पुत्तुर के कनियूर जा रहे थे जो लोगों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया। शिकायत में कहा गया है कि इन लोगों ने उनसे गाली गलौज की और उन्हें लाठी-डंडों से पीट तथा उनकी कार को भी नुकसान पहुंचाया, जिससे 1.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। आरोपियों ने 25,000 रुपये की चादरें भी फाड दीं।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में ‘सितरंग’ तूफान से भारी बारिश के आसार: मौसम विभाग

बहरहाल, कदाबा में रहने वाली महिला ने एक अलग शिकायत में कहा कि जब उसने दोनों विक्रेताओं से कुछ भी खरीदने से मना कर दिया तो उन्होंने उससे अभद्रताकिया था। शिकायत में कहा गया है कि जब उसने शोर मचाया तो दोनों लोग फरार हो गए। कदाबा पुलिस ने घटना के संबंध में दोनों विक्रेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़