चिट्ठी विवाद पर शशि थरूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब बहस खत्म करने की जरूरत

शशि थरूर

कांग्रेस संगठन में ऊपर से नीचे तक बदलाव करने की मांग करते हुए हाल ही में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में थरूर भी शामिल थे।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को कहा कि एकजुट होकर पार्टी के हित में कार्य करना सभी का कर्तव्य है। कांग्रेस संगठन में ऊपर से नीचे तक बदलाव करने की मांग करते हुए हाल ही में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में थरूर भी शामिल थे। हालांकि, इस पत्र के मीडिया में सामने आने के बाद से थरूर ने अब तक चुप्पी साध रखी थी। थरूर ने ट्वीट किया, मैं कांग्रेस में हाल की घटनाओं पर चार दिनों से चुप था क्योंकि जब एक बार कांग्रेस अध्यक्ष ने कह दिया कि यह अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है, तो हम सभी का कर्तव्य है कि हम साथ मिल कर पार्टी के हित में काम करें। उन्होंने कहा, मैं अपने सभी साथियों से इस सिद्धांत को बरकरार रखने और बहस को समाप्त करने का अनुरोध करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़