भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील, जिस पर भिड़े शाह और केजरीवाल, पिता लड़ चुके हैं चुनाव
शरजील इमाम को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। शाह ने कहा ''मोदी सरकार में ये अधिकार सबको है, केजरीवाल जी आपको भी है, गाली देनी है तो हमें दे दो या हमारी पार्टी को दे दो।
देशविरोधी भड़काऊ भाषण देने वाले जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है। एक तरफ जहां आज दिल्ली में रैली करते हुए शाह ने कहा कि आपने शरजील इमाम का एक वीडियो देखा होगा, जिसमें वह नॉर्थ-ईस्ट को भारत से अलग करने की बात करता है। उसने देश को बांटने की बात की।
2 दिन से शर्जील इमाम का वीडियो आप देख रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) January 27, 2020
भारत के टुकड़े करने की बात इस व्यक्ति ने की है।
नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिल्ली पुलिस से कहकर इसके विरुद्ध देशद्रोह का मामला दायर कर दिया है।
मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वो इसे पकड़ने के पक्ष में हैं या नहीं: श्री @AmitShah pic.twitter.com/dLSSOpficH
शाह ने कहा 'मोदी सरकार में ये अधिकार सबको है, केजरीवाल जी आपको भी है, गाली देनी है तो हमें दे दो या हमारी पार्टी को दे दो, लेकिन अगर कोई भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा, तो आपको जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा। जिस पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शरजील को अरेस्ट क्यों नहीं कर रहे, क्या मजबूरी है?
शरज़ील ने असम को देश से अलग करने की बात कही।ये बेहद गंभीर है।आप देश के गृह मंत्री हैं। आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति है।आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ़्तार करें।उसे ये ऐसा कहे दो दिन हो गए। आप उसे गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है? https://t.co/UTVv9noFVo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 27, 2020
GP Singh, ADGP Law & Order, Assam Police: An FIR has been lodged against Sharjil Imam for his speech and inter alia commission of offence u/s 13 (1)/18 of the UA(P)ACT read with section 153 A, 153 B and 124 A IPC at Guwahati Crime Branch Police Station. pic.twitter.com/Q755Z2O6x7
— ANI (@ANI) January 25, 2020
अन्य न्यूज़