शरद पवार, उद्धव ठाकरे ने Mumbai-Nagpur Expressway परियोजना का विरोध किया: फडणवीस

 Devendra Fadnavis
Creative Common

रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी द्वारा आयोजित ‘सुशासन महोत्सव’ में फडणवीस ने कहा कि ठाकरे ने उन गांवों में जनसभाएं की थीं जहां एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना था।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा-एससीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में बाधाएं पैदा करने की कोशिश की थीं,लेकिन किसानों ने इस परियोजना का समर्थन किया था।

यहां रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी द्वारा आयोजित ‘सुशासन महोत्सव’ में फडणवीस ने कहा कि ठाकरे ने उन गांवों में जनसभाएं की थीं जहां एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना था।

महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे एक गांव में गए और एक जनसभा को संबोधित किया और ग्रामीणों से कहा कि उनकी जमीन छीन ली जाएगी और उनसे परियोजना के लिए जमीन न देने को कहा।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने भी परियोजना के खिलाफ संभाजीनगर में बैठकों को संबोधित किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़