काले धन के मुद्दे पर पवार ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
पवार ने गंगा नदी की सफाई में नाकाम रहने को लेकर भी भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की आलोचना की।
कोल्हापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने गुरूवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर काला धन वापस लाने के 2014 के अपने चुनावी वादे को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। पवार ने गंगा नदी की सफाई में नाकाम रहने को लेकर भी भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की आलोचना की।
आज संयुक्त महाआघाडीचे कोल्हापूरचे उमेदवार @dbmahadik यांच्या प्रचारसभेत कागलवासीयांशी संवाद साधला. एकेकाळी इथे तंबाखूचं पीक असायचं. आता ऊसाची कारखानदारी उभी राहिली आहे. @mrhasanmushrif यांचा कारखाना उत्तम कारखान्यांपैकी असून रुग्णसेवा करण्याचं अभिनव कामही केलं जातं.#कागल pic.twitter.com/UfveqDjhWt
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) April 11, 2019
उन्होंने कोल्हापुर लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार धनंजय महाडिक के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि यदि वह 100 दिनों के भीतर काला धन नहीं लाए तो सरेआम फांसी की सजा भुगतने के लिए तैयार रहेंगे। लेकिन काला धन बाहर नहीं आया। उस वादे का क्या हुआ? हालांकि, हम किसी को सरेआम फांसी देने के पक्ष में नहीं हैं।’’
अन्य न्यूज़