आवश्यक संख्याबल नहीं, शरद पवार बोले- नेता प्रतिपक्ष के लिए जोर नहीं दे सकते
शरद पवार ने कहा कि आंकड़ों से कुछ चीजें दिख रही हैं, लेकिन हमारे पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इसलिए मुझे आज भी ईवीएम पर संदेह नहीं है। ये सिर्फ सर्वेक्षण संख्याएं हैं और ये आश्चर्यजनक हैं।
शरद पवार ने कोल्हापुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ को मिले भारी जनादेश को लेकर लोगों में कोई उत्साह नहीं दिखा। हम महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए जोर नहीं दे सकते क्योंकि हमारे पास आवश्यक संख्याबल नहीं है। हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि सरकार ‘लाडली बहिन’ योजना के तहत राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह करने सहित सभी वादों पर अमल करे। शरद पवार ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को 80 लाख वोट मिले और सिर्फ 16 विधायक चुने गए। शिवसेना शिंदे गुट को 79 लाख वोट मिले हैं, 57 विधायक चुने गए हैं। यानी एक लाख कम वोट पाकर भी कांग्रेस से 41 विधायक ज्यादा चुने गये हैं। साथ ही एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के पास 72 लाख वोट हैं। लेकिन केवल 10 विधायक चुने गए और एनसीपी (अजित पवार) को 58 लाख वोट मिले, लेकिन उनके 41 विधायक चुने गए।
इसे भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे MVA के नेता, शरद पवार को खुद दिया था निमंत्रण
शरद पवार ने कहा कि आंकड़ों से कुछ चीजें दिख रही हैं, लेकिन हमारे पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इसलिए मुझे आज भी ईवीएम पर संदेह नहीं है। ये सिर्फ सर्वेक्षण संख्याएं हैं और ये आश्चर्यजनक हैं। विधानसभा सत्र शुरू हो चुका है। वहां के शासक हमारी आलोचना कर रहे थे. लोकसभा को ईवीएम से कोई शिकायत नहीं थी, अब आप ईवीएम से शिकायत क्यों कर रहे हैं? मैंने फैसले को इस तरह का तर्क देते हुए सुना। लेकिन पिछले दो महीने में चार चुनाव हुए। उसमें से हरियाणा में बीजेपी की हालत बहुत खराब थी, लेकिन उन्होंने वहां जीत हासिल की। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को ज्यादा सफलता नहीं मिली महाराष्ट्र में बीजेपी जीती और हम हारे। लेकिन उसी समय वे झारखंड में हार गए।
इसे भी पढ़ें: Fadnavis Oath Ceremony Update: पहले बप्पा के दर्शन... फिर देवा भाऊ की शपथ, सिद्धिविनायक पहुंचे फडणवीस
शरद पवार ने कहा कि इन चार राज्यों के नतीजों से सत्ताधारी दल कह सकता है कि दो चुनावों में एक जगह आप जीते और दूसरी जगह हम जीते। इसलिए ईवीएम का इससे कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन ऐसा लगता है कि बड़े राज्यों में बीजेपी जीत गई है, जबकि छोटे राज्य विपक्ष के पास चले गए हैं।
अन्य न्यूज़