शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत से मिलने अस्पताल पहुंचे शरद पवार
शिवसेना ने सोमवार को दावा किया था कि महाराष्ट्र में भाजपा के बिना उसकी सरकार का समर्थन करने के लिए राकांपा और कांग्रेस ‘सैद्धांतिक समर्थन’ देने पर सहमत हो गयी हैं लेकिन वह राज्यपाल द्वारा तय समयसीमा के पहले इन दलों से समर्थन पत्र नहीं ले सकी।
मुम्बई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार मंगलवार को शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत से मिलने अस्पताल पहुंचे। राउत की सोमवार को लीलावती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुयी है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच दोनों नेताओं के मध्य क्या बातचीत हुई, इसका अभी पता नहीं चल सका है। राकांपा प्रमुख अपने पोते एवं विधायक रोहित पवार के साथ यहां पहुंचे थे। गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद शिवसेना और भाजपा के बीच सरकार बनाने को ले कर चली रही रस्साकशी के बीच राउत ने कई बार पवार से मुलाकात की थी।
#WATCH NCP Chief Sharad Pawar on being asked if there is a meeting scheduled today between Congress and NCP: Who says there is a meeting? I don't know. #MaharashtraGovtFormation pic.twitter.com/Tz2ytPGBHn
— ANI (@ANI) November 12, 2019
इसे भी पढ़ें: झारखंड चुनाव के लिए RJD ने जारी की 5 उम्मीदवारों की सूची
शिवसेना ने सोमवार को दावा किया था कि महाराष्ट्र में भाजपा के बिना उसकी सरकार का समर्थन करने के लिए राकांपा और कांग्रेस ‘सैद्धांतिक समर्थन’ देने पर सहमत हो गयी हैं लेकिन वह राज्यपाल द्वारा तय समयसीमा के पहले इन दलों से समर्थन पत्र नहीं ले सकी। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने तीन दिन की और मोहलत देने के शिवसेना के अनुरोध को ठुकरा दिया।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार रात यहां राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि दोनों दल (कांग्रेस और राकांपा) ने पार्टी नीत सरकार को समर्थन देने की सैद्धांतिक सहमति जताई है, लेकिन राज्यपाल ने संख्याबल जुटाने के लिए उनकी पार्टी के और वक्त मांगने के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है। आदित्य ने कहा कि सरकार बनाने का उनकी पार्टी का दावा अब भी कायम है। राज्यपाल ने रविवार को शिवसेना को सोमवार शाम 7:30 बजे तक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आमंत्रित किया था। शिवसेना 56 सीटों के साथ 288 सदस्यीय विधानसभा में दूसरा सबसे बड़ा दल है।
अन्य न्यूज़