शरद पवार का भाजपा पर तंज, कहा- सभी प्रश्नों का एक ही उत्तर है अनुच्छेद 370
पवार ने कहा कि भाजपा को अपने प्रचार अभियान के केंद्र में अनुच्छेद 370 को रखने की बजाए लोगों यह बताना चाहिए कि पांच साल के कार्यकाल में उनकी क्या उपलब्धि रही है।
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के पास सभी प्रश्नों का एक ही उत्तर है ‘‘जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को वापस लेना।’’ प्रदेश में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने, ‘‘चूंकि भाजपा के पास कोई भी ठोस काम दिखाने के लिए नहीं है और इसलिए वह जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की बीन बजा रही है। जब इसे वापस लिया गया तो कश्मीर में कुछ लोगों ने इसका विरोध किया।’’
तासगांव मतदारसंघ हा आर. आर. आबांचा आहे. त्यांचा वारसा सुमनताई पाटील चालवत आहेत. भविष्यात हा वारसा आणि वसा समर्थपणे रोहीत पाटील पेलू शकतील असा माझा विश्वास आहे.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) October 15, 2019
ही विधानसभा निवडणूक अत्यंत महत्त्वाची आहे. सत्तेचा वापर हा जनतेच्या भल्यासाठी करायचा असतो याचा भाजपाला विसर पडला आहे. pic.twitter.com/oWz6kOXfAO
पवार ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि वहां के लोगों को विश्वास में लिया जाए।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इससे (निरस्त किये जाने पर) हम लोग भी खुश हैं। कोई शिकायत नहीं है। मैंने सार्वजनिक तौर पर इसे समर्थन दिये जाने की घोषणा की थी लेकिन उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) मेरी राय पर सवाल खड़े किये।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने प्रचार अभियान के केंद्र में अनुच्छेद 370 को रखने की बजाए लोगों यह बताना चाहिए कि पांच साल के कार्यकाल में उनकी क्या उपलब्धि रही है।
अन्य न्यूज़