अजित को शरद पवार का जवाब, कहा- बीजेपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं
नवाब मलिक ने दावा किया कि 50 विधायक हमारे साथ हैं, लेकिन हर कोई होटल में नहीं है, 4 विधायक जो भाजपा के लोगों द्वारा कहीं रखे गए हैं, लगातार हमारे संपर्क में हैं और निश्चित रूप से वापस आएंगे।
एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के ट्वीट का जवाब देते हुए कहै कि बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही नहीं है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। लोगों के बीच भ्रम और गलत धारणा बनाने के लिए अजीत पवार गलत और भ्रामक बातें कर रहे हैं।
NCP Chief, Sharad Pawar: There is no question of forming an alliance with BJP. NCP has unanimously decided to ally with Shiv Sena & Congress to form government. Shri Ajit Pawar’s statement is false and misleading in order to create confusion and false perception among the people. https://t.co/lQ5R0GPfFI pic.twitter.com/qBIGT1ExIs
— ANI (@ANI) November 24, 2019
आपको बता दें कि कुछ देर पहले ही अजित पवार ने ट्वीट कर कहा था कि मैं राकांपा में हूं और हमेशा राकांपा में ही रहूंगा और शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं। हमारा भाजपा-राकांपा गठबंधन अगले पांच वर्षों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी। अजित के इसी ट्वीट का जवाब शरद पवार ने दिया है।
इसे भी पढ़ें: मैं NCP में हूं और रहूंगा, शरद पवार ही हमारे नेता: अजित पवार
इस बीच नवाब मलिक ने दावा किया कि 50 विधायक हमारे साथ हैं, लेकिन हर कोई होटल में नहीं है, 4 विधायक जो भाजपा के लोगों द्वारा कहीं रखे गए हैं, लगातार हमारे संपर्क में हैं और निश्चित रूप से वापस आएंगे।
Nawab Malik, Nationalist Congress Party (NCP): 50 MLAs are with us but not everyone is at the hotel, 4 MLAs who are kept somewhere by BJP people, are in constant touch with us and will definitely come back. #Maharashtra pic.twitter.com/gNbywXXVU6
— ANI (@ANI) November 24, 2019
अन्य न्यूज़