कोविड-19 महामारी के बीच अमित शाह बिहार के लोगों को करेंगे संबोधित, रविवार को ऑनलाइन होगी रैली
केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर यह आयोजन हो रहा है। संभावना है कि शाह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ध्यान केंद्रित रखेंगे।
नयी दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को ऑनलाइन तरीके से बिहार के लोगों को संबोधित करेंगे। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इसे भाजपा के चुनावी अभियान के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है। भगवा पार्टी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तमाम प्रयास में जुटी है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण किसी बड़ी राजनीतिक सभा का आयोजन नहीं हो सकता है। हालांकि, यह ऑनलाइन रैली भाजपा के एक महीने चलने वाले अभियान का हिस्सा है, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: शाह की बिहार रैली पर बोले तेजस्वी यादव, कोरोना संकट के बीच राजनीतिक फायदा लेने की कर रहे कोशिश
केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर यह आयोजन हो रहा है। संभावना है कि शाह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ध्यान केंद्रित रखेंगे। बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोजपा के साथ गठबंधन है। बिहार भाजपा के नेताओं ने कहा है कि पार्टी ने शाह के भाषण को सुनने के वास्ते अपने कार्यकर्ताओं और लोगों के लिए 72,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर इंतजाम किया है।
डिजिटल माध्यमों द्वारा आयोजित विश्व के पहले जनसंवाद कार्यक्रम के सहभागी बनें
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) June 6, 2020
कल शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का संबोधन अवश्य सुनें #बिहार_जनसंवाद
लाइव देखें:
https://t.co/2i6sygUhiz
https://t.co/M3NQGZRQ4H pic.twitter.com/5GmdNpDVXf
अन्य न्यूज़