हेड कांस्टेबल पर पिस्तौल तानने वाले शाहरुख ने कोरोना के डर से डाली जमानत याचिका
शाहरुख ने जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होने और कोरोना वायरस संक्रमण के डर से ये याचिका डाली। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आरोपी शाहरुख पठान के वकील ने जमानत अर्जी वापस ले ली और सत्र अदालत में जमानत के लिए आवेदन करने की अनुमति मांगी।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी महीने में हुई हिंसा के दौरान 24 फरवरी को गोली चलाने और एक पुलिस हेड कांस्टेबल पर पिस्तौल तानने वाले आरोपी शाहरुख पठान ने कड़कड़डूमा कोर्ट में जमानत याचिका डाली।
बता दें कि हाईकोर्ट से बीते दिन याचिका पर निचली अदालत जाने के आदेश के बाद आज उसने कड़कड़डूमा कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर दी।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कोरोना वायरस के 19 नए मामले, कुल 692 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
कोरोना के डर से जमानत की डाली अर्जी
शाहरुख ने जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होने और कोरोना वायरस संक्रमण के डर से ये याचिका डाली। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आरोपी शाहरुख पठान के वकील ने जमानत अर्जी वापस ले ली और सत्र अदालत में जमानत के लिए आवेदन करने की अनुमति मांगी।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने लगाया मोदी सरकार पर ‘आर्थिक देशद्रोह’ का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
दिल्ली हिंसा का है आरोपी
नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच संघर्ष के बाद 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, घोंडा, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। हिंसक प्रदर्शन के दौरान आरोपी शाहरुख पिस्तौल लहराता और फायरिंग करता हुआ नजर आया था। उसे रोकने की कोशिश करने पर शाहरुख ने दिल्ली पुलिस के एक जवान पर पिस्तौल तान दी थी। पुलिस ने बाद में शाहरुख को यूपी से गिरफ्तार किया था।
Shahrukh, who was arrested on charges of opening fire on February 24 during violence in the North-East Delhi, has today moved a bail plea in the case, in Karkardooma Court. Hearing to be held at 2 pm today. (File pic) pic.twitter.com/OaE3jIpMGz
— ANI (@ANI) May 6, 2020
अन्य न्यूज़