शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, नीतीश को बताया बड़ा भाई
अंकित सिंह । Jan 18 2021 3:42PM
नामांकन के वक्त मुकेश साहनी और शाहनवाज हुसैन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी समेत भाजपा के कई और नेता भी मौजूद रहे। राजनीतिक समीकरण को देखते हुए दोनों ही नेताओं की जीत निश्चित मानी जा रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। शाहनवाज हुसैन के साथ बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के वक्त मुकेश साहनी और शाहनवाज हुसैन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी समेत भाजपा के कई और नेता भी मौजूद रहे। राजनीतिक समीकरण को देखते हुए दोनों ही नेताओं की जीत निश्चित मानी जा रही है।
जब शाहनवाज हुसैन से नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधा सीधा कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं और पार्टी जो आदेश करेंगी उसको वह पूरा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरे पास पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता होने की जिम्मेदारी है, इसके अलावा मैं केंद्रीय चुनाव समिति में ही हूं। मुझे सुशील मोदी के बचे हुए कार्यकाल के लिए विधान परिषद भेजा जा रहा है। पार्टी ने जो आदेश दिया है उसे बस मैं पूरा कर रहा हूं। जब शाहनवाज हुसैन से नीतीश कुमार के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री को बड़े भाई की तरह बताया और कहा कि मैंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उनके साथ कैबिनेट में रहा हूं और काफी कुछ सीखा हूं। नीतीश कुमार मुझे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री @ShahnawazBJP जी एवं आदरणीय श्री मुकेश सहनी जी के बिहार विधान परिषद हेतु नामांकन कार्यक्रम में। pic.twitter.com/KWZS9gW2DQ
— Renu Devi (@renu_bjp) January 18, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़