शाह ने महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की

Amit Shah
ANI

भाजपा सूत्रों ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्रियों-देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार के साथ रविवार देर रात बैठक की। राज्य के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए शाह ने ‘सहयाद्री’ राजकीय अतिथिगृह में शिंदे, फडणवीस और पवार से मुलाकात की। शाह इसी अतिथिगृह में ठहरे हुए हैं।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से हाल ही में दिए गए विवादास्पद बयानों पर भी संभवत: चर्चा हुई। शाह ने दिन में कुछ गणपति मंडलों का भी दौरा किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़