दिल्ली में कपिल नंदू गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

Delhi Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी बुराड़ी में किराए के फ्लैट में छिपे हुए हैं। जाल बिछाकर सूरज (24), जितेश उर्फ ​​जीतू (24) और अनिल राठी (21) को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने गिरोह से अपने संबंध स्वीकार किए।

दिल्ली पुलिस ने कपिल नंदू गिरोह द्वारा रची गयी एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल करने का दावा करते हुए गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इन गिरफ्तारियों से एक लक्षित हत्या को रोका गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराध शाखा को पता चला कि गिरोह के सदस्य कपिल नंदू के आदेश पर दिल्ली में एक प्रतिद्वंद्वी की हत्या की साजिश रच रहे थे। नंदू एक अज्ञात विदेशी स्थान से गिरोह चलाता है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी बुराड़ी में किराए के फ्लैट में छिपे हुए हैं। जाल बिछाकर सूरज (24), जितेश उर्फ ​​जीतू (24) और अनिल राठी (21) को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने गिरोह से अपने संबंध स्वीकार किए। उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों प्रमोद उर्फ ​​मोदी (43), सुनील (35), नितिन (33) और देशांत शर्मा (27) को भी गिरफ्तार किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़