भोपाल में अलग से की जाएंगी डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर बैठक: मंत्री विश्वास सारंग
मध्य प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के अब तक 8 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 2 मरीजों की मौत हो गई है।हालांकि अभी तक जमीन पर काम करने वाले अधिकारियों को राज्य सरकार की तरफ से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ रहे डेल्टा प्लस वेरियंट के मामलों को लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के 8 मामले सामने आए हैं। सरकार लगातार टेस्टिंग पर दे रही हैं। दूसरी लहर के समय जितने टेस्ट किए जा रहे थे आज भी उतने ही टेस्ट किए जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि एनसीडीसी द्वारा जो भी मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस आ रहे हैं उसकी जानकारी मिल पा रही है। और उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग करवाई जा रही है।
इसे भी पढ़ें:भोपाल में लगातार सामने आ रहे डेल्टा प्लस वेरिएंट से पीड़ित मरीज
मंत्री सारंग ने कहा कि भोपाल में ही अब जिनोम सीक्वेंसिंग जांच हो सकेगी, जिससे वायरस में आ रहे म्यूटेंट की जांच रिपोर्ट 5 दिनों के अंदर ही मिल जाएगी। सारंग ने कहा कि भोपाल को लेकर आज अलग से एक बैठक कर जिन इलाकों में डेल्टा प्लस वैरीअंट के मरीज मिले हैं वहां पर और इंटेंसिव कांटेक्ट ट्रेसिंग भी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि संक्रमण को ना बढ़ने दिया जाए।
अन्य न्यूज़