मप्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री बोले, हमारी सरकार आने के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध उत्खनन
मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे पत्र में डॉ.गोविंद सिंह ने अवैध उत्खनन पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने की बात लिखी है साथ ही उन्होंने इसके लिए पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारियों के इस अवैध धंधे में शामिल होने की बात भी कही है। मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि अवैध उत्खनन के मामले में 90 प्रतिशत पुलिस अधिकारी और 10 प्रतिशत खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के चलते ये हो रहा है।
मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने जनता से अवैध उत्खनन को लेकर जो वादे किए थे वह वादा पूरा करने में वह नाकाम रही है यह कहना है मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कमलनाथ सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का डॉक्टर गोविंद सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि प्रदेश में उनकी सरकार अवैध उत्खनन पर रोक लगाने में असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा की अवैध उत्खनन के खिलाफ वह भाजपा शासन काल के लगातार लड़ते रहे लेकिन उनकी पार्टी की सरकार बनाने के बाद भी वह अवैध उत्खनन रोकने में नाकामयाब रहे है और वह अपनी गलती इसमें स्वीकार करते है। दरअसल मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने यह बात भिंड दौरे के दौरान कही।
इसे भी पढ़ें: मेधा पाटकर ने अनिश्चितकालीन ‘सत्याग्रह’ आंदोलन किया शुरु
उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापक पैमाने पर रेत और गिट्टी का अवैध उत्खनन हो रहा है। जिससे अकेले भिंड और दतिया जिले में 5 से 10 करोड़ रुपए का सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। डॉ गोविंद सिंह ने यह साफ तौर पर स्वीकार की सत्ता में आने के बाद भी वह अवैध उत्खनन पर रख लगाने में असफल हुए है।प्रदेश में भाजपा के 15 साल के शासन काल के दौरान विपक्ष अवैध उत्खनन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार को निशाना बनाती रही है। यही नहीं भाजपा के कई नेताओं पर अवैध उत्खनन को लेकर विधानसभा में भी प्रश्न लगते रहे है। नर्मदा नदी सहित प्रदेश की भी नदियों में खनन माफिया द्वारा अवैध रेत उत्खनन को लेकर सरकार द्वारा समय-समय पर कार्यवाहियां भी की जाती रही लेकिन सरकार इस पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो सकी।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
वही काँग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के बाद अवैध उत्खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही थी लेकिन सत्ता में आने के आठ माह बाद भी वह इस पर अंकुश नहीं लगा पाई है। जिसको लेकर अब काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री भी खुलकर बोलने लगे है। पिछले आठ माह में काँग्रेस की कमलनाथ सरकार ने नई खनन नीति को भी मंजूरी दे दी इसके बाबजूद भी ढक के तीन पात ही नजर आ रहे है।काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और कमलनाथ सरकार में मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि शुद्ध के लिए युद्ध की तरह नदियों को बचाने के लिए भी कार्यवाई होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग इस मुद्दे पर की अहम बैठक
मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे पत्र में डॉ.गोविंद सिंह ने अवैध उत्खनन पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने की बात लिखी है साथ ही उन्होंने इसके लिए पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारियों के इस अवैध धंधे में शामिल होने की बात भी कही है। मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि अवैध उत्खनन के मामले में 90 प्रतिशत पुलिस अधिकारी और 10 प्रतिशत खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के चलते ये हो रहा है।
अन्य न्यूज़